मोबाइल फोन और सीट बेल्ट डिटेक्टर करने वाले कैमरे अब चालू हो गए हैं।
हमारी सड़कों पर वाहन चलाते समय ध्यान भटकने या सीटबेल्ट नहीं पहनने के कारण बहुत ज़्यादा लोगों की मृत्यु हो रही है।
हमारी सड़कों पर मरने वालों की सँख्या कम करने और लोगों को हमारी सड़कों का इस्तेमाल करते समय सही चीज़ें करने के लिए प्रेरित करने हेतु मोबाइल फ़ोन और सीटबेल्ट डिटेक्ट करने वाले कैमरे लगा दिए गए हैं।
कैमरे द्वारा पकड़े जाने वाले लोगों पर भारी ज़ुर्माने लगाए जाएँगे।
ये कैमरे कैसे काम करते हैं
इन कैमरों को ट्रेलर पर फिट किया जाता है और इसे आने-जाने वाले वाहनों की फ़ोटो खींचने के लिए सड़क के किनारे खड़ा कर दिया जाता है। नंबर प्लेट्स और केबिन के अंदर वाले हिस्से को प्रकाशित करने के लिए इंफ्रा-रैड फ्लैश इकाइयों का प्रयोग किया जाता है (जिसके कारण मोनोक्रोम फोटुएँ खिंचती हैं)।
नीचे की तरफ फिट किए गए कैमरे प्रत्येक वाहन की नंबर प्लेट, तथा डैशबोर्ड के ऊपर वाला हिस्सा रिकॉर्ड करते हैं, और ऊपर की ओर उठे हुए कैमरे चालक तथा आगे बैठे यात्री, दोनों की जाँघों वाला हिस्सा रिकॉर्ड करते हैं।
इन कैमरों मे आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर होता है। ये कैमरे, दिन या रात में किसी भी समय, और यातायात तथा मौसम संबंधी हर तरह की परिस्थितयों में हाई-रिज़ोल्यूशन चित्र लेते हैं।
आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना
ये कैमरे चित्रों को फिल्टर करने और चालक द्वारा मोबाइल फ़ोन के संभावित उपयोग, या चालक तथा आगे की सीट पर बैठे यात्री के सीटबेल्ट नहीं बाँधने का पता लगाने के लिए आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं।
यह (AI) तकनीक इसके द्वारा लिए जाने वाले चित्रों की स्वतः समीक्षा करती है। यदि इसे कोई संभावित उल्लंघन नहीं दिखता है, तो यह उस चित्र को अस्वीकार कर देती है।
यदि AI को यह पता चलता है कि कोई चालक शायद एक पोर्टेबल डिवाइस का उपयोग कर रहा है या किसी चालक ने संभवतः सीटबेल्ट नहीं बाँध रखी है तो ये उस चित्र पर आगे और समीक्षा के लिए निशान लगा देता है। इसके बाद जिन चित्रों में संभावित उल्लंघन होने की संभावना होती है उनकी किसी योग्यता-प्राप्त स्वतंत्र अधिकारी द्वारा जाँच और पुष्टि की जाती है।
वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन को ग़ैर-क़ानूनी रूप से काम में लेने से एक गंभीर दुर्घटना में शामिल होने का ख़तरा बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है। यह अनुमान लगाया गया है कि ये नए कैमरे प्रति वर्ष ऐसी 95 दुर्घटनाओं को रोक देंगे जिनमें लोग हताहत होते हैं।
ये कैमरे कैसे काम करते हैं इस बारे में और अधिक जानने के लिए, न्याय विभाग (Department of Justice) की वेबसाइट पर जाएँ, कैमरे जीवन बचाते हैं।
आपकी निजता
इन चित्रों का प्रयोग करके लोगों की पहचान नहीं की जाती है क्योंकि ये कैमरे बायोमैटिक डाटा को कैप्चर या इसका विश्लेषण नहीं करते हैं। यह सॉफ्टेयर चालक के चारों तरफ की जगह को अपने-आप काट-छाँट और धुँधला कर देता है।
सरकार चालकों और यात्रियों की निजता की सुरक्षा को महत्व देती है और विक्टोरियाई सूचना आयुक्त (Victorian Information Commissioner) के कार्यालय से सहयोग करना जारी रखेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये कैमरे निजता से संबंधित कर्तव्यों का पालन करते हुए काम करें।
विक्टोरिया भर में मोबाइल फोन और सीट बेल्ट डिटेक्ट करने वाले कैमरों का प्रयोग अब होने लगा है। इन कैमरों का उपयोग प्रारंभ किए जाने के साथ ही वाहन चलाते समय या मोटरसाइकल चलाते समय डिवाइसों के प्रयोग से संबंधित सड़क नियमों में परिवर्तन किया गया है।
कैमरों का प्रयोग क्यों किया जा रहा है?
विक्टोरिया का सुरक्षा कैमरा कार्यक्रम वाहन चालकों के व्यवहार को बदलने, सड़क दुर्घटना के कारण पहुँचने वाले मानसिक आघात को रोकने और हमारी सड़कों पर होने वाली मौतों को कम करने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस क़ानून से यह सुनिश्चित होता है कि कैमरे, वाहन चालकों द्वारा मोबाइल के उपयोग या सीटबेल्ट न पहनने के बढ़ते ख़तरे से निपट सकते हैं।
वाहन या मोटरबाइक चलाते समय डिवाइसों के प्रयोग के लिए कौन से नियम लागू होते हैं?
कोई वाहन या मोटरसाइकल चलाते समय विभिन्न प्रकार की पोर्टेबल, पहनने योग्य तथा सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइसों के प्रयोग को विधिवत करने के लिए सड़क नियम बनाए गए हैं।
ये नियम, चालक का ध्यान भटकाने में सक्षम वाहन के भीतर लगी हुई तकनीकियों तथा अन्य तकनीकियों की क्षमता पर प्रकाश डालते हैं और इनकी रचना हमारी सड़कों पर लोगों को सुरक्षित रखने में सहायता के लिए की गई है।
मोबाइल फ़ोन्स तथा विज़ुअल प्रदर्शन युनिट्स से बढ़ाकर निम्नांकित को कवर करने के लिए इन नियमों का विस्तार किया गया है:
पोर्टेबल डिवाइसें (फिट नहीं किए गए मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट्स);
- पहनने योग्य डिवाइसें (स्मार्ट घड़ियाँ, पहनने योग्य हैड-अप डिस्प्ले);
- सन्निहित (इनबिल्ट) डिवाइसें (सूचना, नेवीगेशन, और मनोरंजन सिस्टम्स, ऐसा हैड-अप डिस्प्ले जो किसी किसी वाहन का सन्निहित (इनबिल्ट) पार्ट हो);
- फिट की गई डिवाइसें (हैड-अप डिस्प्ले, टेबलेट, मोबाइल फ़ोन, मीडिया प्लेयर आदि, यदि किसी वाहन के भीतर या बाहर सुरक्षित तरीके से फिट किए गए हों तो); तथा
- मोटर बाइक हेल्मेट में लगी डिवाइसें।
L और P प्लेट वाले चालकों के लिए, फुल लाइसेंस धारक चालकों की तुलना में, अलग नियम हैं।
कैमरों और इस क़ानून के बारे में अधिक जानकारी आपको VicRoads की वेबसाइट पर मिल सकती है।
फुल लाइसेंस धारक चालकों के लिए क्या नियम हैं?
जिन चालकों के पास फुल लाइसेंस है, सामान्यतया वे, फिट नहीं की गई पोर्टेबल डिवाइसों, जैसे कि फ़ोन, टेबलेट, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस को वाहन चलाते समय नहीं छू सकते हैं।
विशेषतया, वाहन चलाते समय, यह ज़रूरी है कि आप सभी प्रकार की डिवाइसों [पोर्टैबल, फिट की गई, पहनने योग्य तथा सन्निहित (इनबिल्ट)] में निम्नांकित काम न करें:
- टैक्स्ट, नंबर्स या सिम्बल एंटर करना
- स्क्रॉल करना (जैसे कि वेबसाइट, सोशल मीडीया, प्ले-लिस्टों पर)
- वीडियो चलाना या गेम्स खेलना या वीडियो कॉल्स लेना
- टैक्स्ट मैसेजों, सोशल मीडिया, ईमेलों, या फ़ोटूओं का प्रदर्शन
- किसी डिवाइस को अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर रखना, या कोई डिवाइस उठाकर किसी यात्री को देना।
पोर्टेबल डिवाइसें जैसे कि फिट नहीं किए गए या लूज़ मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट्स, लेपटॉप्स, मीडिया प्लेयर्स और गेम-कंसोल्स के लिए नियम
वाहन चलाते समय (जब वाहन पार्क किया हुआ हो उसके अलावा), यह ज़रूरी है कि आप निम्नांकित काम न करें:
- किसी भी पोर्टेबल डिवाइस को छूना, चाहे वो बंद हो तो भी
- किसी पोर्टेबल डिवाइस को अपनी गोद में या अपने शरीर या कपड़ों पर कहीं भी रखना (जब तक कि वो जेब, या आपकी बेल्ट या आपके शरीर के किसी दूसरे हिस्से से जुड़े किसी पाउच में न हो)
- वाहन में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही किसी डिवाइस पर डिस्प्ले को देखना
- पोर्टेबल डिवाइस को किसी यात्री को देना
- यदि आप एक यात्री हैं, तो वाहन चालक को कोई डिवाइस देना
आप निम्नांकित कर सकते हैं:
- आप वाहन चलाना शुरू करें उससे पहले किसी डिवाइस को अपने वाहन के ब्लू टूथ से जोड़कर उसे अपनी नज़रों से परे रख देना।
- किसी ड्राइव-थ्रू में भुगतान करने के लिए एक मोबाइल फ़ोन या किसी अन्य डिवाइस का प्रयोग करना।
फिट की जा सकने वाली पोर्टेबल डिवाइसें या सन्निहित (इनबिल्ट) सिस्टम्स (जैसे कि नेवीगेशन या मनोरंजन सिस्टम्स) के लिए नियम
मोबाइल फ़ोन्स और टेबलेट्स के लिए, यह अनिवार्य है कि फिट करने वाला खांचा व्यवसायिक रूप से डिज़ाइन किया हुआ हो और उसका निर्माण इस उद्देश्य से किया गया हो, तथा वह डिवाइस उस खांचे में भली-भाँति फिट कर दी गई है।
सामान्यतया, चालकों द्वारा संगीत और नेवीगेशन जैसे कामों के लिए अपने फिट किए हुए या सन्निहित (इनबिल्ट) सिस्टमों का प्रयोग किया जा सकता है़, यदि वे टैक्सट एंटर नहीं कर रहे हों, स्क्रॉलिंग नहीं कर रहे हों या चित्रों को या वीडियो नहीं देख रहे हों तो।
वाहन चलाते समय (जब वाहन पार्क किया हुआ हो उसके अलावा), यह ज़रूरी है कि आप निम्नांकित काम न करें:
- सूचना, टैक्स्ट, नंबर्स या सिंबलों को एंटर करना (जब तक कि वॉइस कंट्रोल का प्रयोग न कर रहे हों)
- डिवाइस पर स्क्रॉल जैसे कि (टैक्स्ट मैसेजों,सोशल मीडिया, संगीत आदि में स्क्रॉल करना)
- निम्नांकित के लिए डिवाइस का प्रयोग:
- टैक्स्ट मैसेजों, ईमेलों, मैसेज श्रंखला को पढ़ना या लिखना या वेबसाइट्स को देखना
- पिक्चरें, टीवी, वीडियो गेम्स या अन्य गतिमान चित्रों को देखना
- सोशल मीडिया और फ़ोटोज़ को देखना
- वीडियो कॉल्स।
- यदि आप एक यात्री हैं, तो आपको डिवाइस का प्रयोग हरगिज़ नहीं करना चाहिए, यदि ऐसा करने से चालक का ध्यान थोड़ा सा भी भंग होने की संभावना हो तो।
लेकिन आप, निम्नांकित के लिए डिवाइस को कुछ पलों तक छू सकते हैं:
- कोई ऑडियो कॉल शुरु, स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए
- ऑडियो सामग्री को प्ले या स्ट्रीम करने के लिए
- आवाज़ कम या तेज़ करने के लिए
- डिवाइस के किसी ऐसे फंक्शन का प्रयोग करने के लिए जिसे वाहन चलाने में आपकी सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया हो
- नेवीगेशन का कोई फंक्शन काम में लेने के लिए
- डिवाइस का कोई ऐसा फंक्शन काम में लेने के लिए जिसे चालक के व्यवहार और स्थिति पर निगरानी रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, या
- वाहन चालन का कोई प्रोफेशनल काम करने के लिए
स्मार्ट घड़ियाँ, स्मार्ट चश्में और पहनने योग्य हैड-अप डिस्प्ले के बारे में नियम:
- वाहन चलाते समय (जब वाहन पार्क किया हुआ हो उसके अलावा), यह ज़रूरी है कि आप निम्नांकित काम न करें:
- डिवाइस को छूना (डिवाइस पहने हुए होने के कारण आकस्मिक स्पर्श के अलावा)
- डिवाइस का प्रयोग, उदाहरण के लिए, नीचे बताए गए किसी भी काम के लिए:
- किसी भी टैक्स्ट को पढ़ना जैसे कि मैसेजेस या ईमेलें
- सोशल मीडिया और फ़ोटोज़ को देखना
- वीडियों कॉल्स में शामिल होने के लिए
- डिवाइस के नेवीगेशन फंक्शन को काम में लेने के लिए
- डिवाइस के ऐसे फंक्शन का प्रयोग जिसे चालक के व्यवहार और स्थिति पर निगरानी रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो
- वाहन चालन का कोई प्रोफेशनल काम।
लेकिन, आप निम्नांकित कर सकते हैं परंतु केवल वॉइस कंट्रोल काम में ले रहे हों तो ही:
- डिवाइस पर कोई ऑडियो कॉल शुरु, स्वीकार या अस्वीकार करना
- डिवाइस पर ऑडियो सामग्री को प्ले या स्ट्रीम करने के लिए
- आवाज़ कम या तेज़ करना।
मोटरसाइकल हेल्मेट डिवाइसों के लिए क्या नियम हैं?
(हैड-अपडिस्प्ले, संचारक (कम्युनिकेटर्स) , कैमरेऔरसन्निहित (इन्बिल्ट) यासुरक्षिततरीकेसेस्थापितकिएगएमोबाइलफ़ोन्स)केलिएनिम्नांकितनियमलागूहोतेहैं।
माोटरसाइकल चालकों द्वारा हेल्मेट डिवाइसों का प्रयोग करने के लिए जो काम किए जा सकते हैं वे केवल निम्नांकित के लिए उस डिवाइस को कुछ पल के लिए छूने, या वॉइस कमांड्स का प्रयोग करने तक ही सीमित हैं:
- डिवाइस पर कोई ऑडियो कॉल शुरु, स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए
- डिवाइस पर ऑडियो सामग्री को प्ले या स्ट्रीम करने के लिए
- डिवाइस के किसी ऐसे फंक्शन का प्रयोग करने के लिए जिसे वाहन चलाने में चालक की सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया हो
- डिवाइस पर नेवीगेशन का कोई फंक्शन काम में लेने के लिए
- डिवाइस का कोई ऐसा फंक्शन काम में लेने के लिए जिसे चालक के व्यवहार और स्थिति पर निगरानी रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो (जैसे कि हार्ट मॉनीटर)
- वाहन चालन का कोई प्रोफेशनल काम करने के लिए, और
- उपरोक्त में से किसी की भी आवाज़ को कम या तेज़ करने के लिए।
लर्नर P1 और P2 वाले चालकों के लिए क्या नियम लागू होते हैं?
इन चालकों में अनुभव की कमी और सड़क सुरक्षा के ज़्यादा ख़तरे के कारण, विचलित ड्राइविंग की बात आने पर L और P प्लेट्स वाले चालकों पर प्रतिबंध ज़्यादा होते हैं।
वाहन या मोटरसाइकल चलाते समय L और P प्लेट्स वाले चालक क्या-क्या कर सकते हैं?
L और P प्लेट्स वाले चालक, कार या मोटरसाइकल चलाते समय निम्नांकित काम नहीं कर सकते हैं:
- पोर्टेबल डिवाइसों (जैसे कि मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट्स या लेपटॉप्स) का, फ़ोन कॉल्स या नेवीगेशन सहित, किसी भी तरह से उपयोग
- किसी भी डिवाइस को चलाने के लिए वॉइस कंट्रोल का प्रयोग
- टैक्स्ट, नंबर्स या सिम्बल एंटर करना
- स्क्रॉल करना (जैसे कि वेबसाइट, सोशल मीडीया, प्ले-लिस्टों पर)
- वीडियो चलाना या गेम्स खेलना या वीडियो कॉल्स लेना,
- टैक्स्ट मैसेजों, सोशल मीडिया, ईमेलों, या फ़ोटूओं का प्रदर्शन
- शरीर के किसी भी हिस्से पर कोई भी डिवाइस रखना, या यात्री को कोई डिवाइस देना
फिट की गई और सन्निहित इन्बिल्ट डिवाइसों के लिए सीमित संपर्क की अनुमति है। इनका विवरण नीचे दिया गया है।
मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट्स, लैपटॉप्स, मीडिया प्लेयर्स और गेम-कंसोल्स (पोर्टेबल डिवाइसों) के बारे में नियम
एक L या P प्लेट्स वाले चालक के रूप में, आपको एक फिट नहीं की गई पोर्टेबल डिवाइस का वाहन चलाते समय किसी भी तरीके से उपयोग करने की अनुमति नहीं है, चाहे आपका वाहन खड़ा हुआ नहीं हो लेकिन रुका हुआ हो तब भी।
वाहन चलाते समय यह ज़रूरी है कि आप निम्नांकित काम न करें:
- पोर्टेबल डिवाइस को छूना (चाहे वह डिवाइस चालू हो या बंद हो)
- किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही पोर्टेबल डिवाइस के डिस्प्ले को देखना
- किसी पोर्टेबल डिवाइस को अपनी गोद में या अपने शरीर या कपड़ों पर कहीं भी रखना (जब तक कि वो जेब, या आपकी बेल्ट या आपके शरीर के किसी दूसरे हिस्से से जुड़े किसी पाउच में न हो)
- एक पोर्टेबल डिवाइस को किसी भी तरीके से चलाना - वॉइस कंट्रोलंस का प्रयोग करके भी नहीं
- वाहन चलाते समय किसी पोर्टेबल डिवाइस पर किसी भी तरह की निरंतर चलने वाली गतिविधि (जैसे कि वाहन चलाना शुरु करने से पहले सैटअप किया गया ऑडियो या नेवीगेशन)
यदि आप एक पोर्टैबल डिवाइस को मोटरसाइकल में चलाना चाहते हैं, तो आपको अपनी बाइक खड़ी करनी होगी।
फिट की जा सकने वाली पोर्टेबल डिवाइसें या सन्निहित (इनबिल्ट) सिस्टम्स (जैसे कि नेवीगेशन या मनोरंजन सिस्टम्स) के लिए नियम
मोबाइल फ़ोन्स और टेबलेट्स को एक "फिट की गई डिवाइस" माना जाए उसके लिए, यह अनिवार्य है कि फिट करने वाला खांचा व्यवसायिक रूप से डिज़ाइन किया हुआ और उसका निर्माण इस उद्देश्य से किया गया हो, तथा वह डिवाइस उस खांचे में भली-भाँति फिट कर दी गई है।
एक L या P प्लेट वाले चालक के रूप में यदि आप वाहन चलाते समय एक फिट की गई या सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइस काम में लेते हैं, तो आप निम्नांकित हरगिज़ नहीं कर सकते हैं:
- फिट की गई या सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइसों पर स्क्रॉल करना या सूचना, टैक्स्ट, नंबर्स या सिंबल्स एंटर करना।
- किसी भी फिट की गई या सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइस को चलाने के लिए वॉइस कंट्रोल्स का प्रयोग।
- निम्नांकित के लिए डिवाइस का प्रयोग:
- टैक्स्ट मैसेजेस, ईमेलों, मैसेजों की श्रंखला को पढ़ना या लिखना या वेबसाइट देखना;
- मूवीज़, टीवी, वीडियो गेम्स या अन्य गतिमान चित्रों को देखना;
- सोशल मीडिया या फ़ोटोज़ देखना;
- वीडियो या ऑडियो कॉल्स।
लेकिन, एक L या P प्लेट वाले चालक के रूप में आप:
- फिट की गई डिवाइसों को नेविगेशन और ऑडियो (जैसे कि संगीत या पॉडकास्ट्स) प्ले करने के लिए काम में ले सकते हैं बशर्ते कि उसे डिवाइस को यात्रा शुरु करने से पहले ही लगा दिया गया था। गाना बदलने या कोई दूसरा पता डालने के लिए आपको अपने वाहन को सड़क किनारे ले जाकर खड़ा करना आवश्यक है। वाहन चलाते समय आपको किसी भी काम के लिए एक फिट की हुई डिवाइस को छूने की अनुमति नहीं है।
- अपने वाहन में सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइस को नेविगेशन सेटिंग्स, क्लाइमेट कंट्रोल्स और ऑडियो फंक्शन (जैसे कि रेडियो स्टेशन) बदलने के लिए कुछ पलों के लिए छू सकते हैं।
स्मार्ट घड़ियों, स्मार्ट चश्मों और पहनने योग्य हैड-अप डिस्प्ले के लिए नियम
आप निम्नांकित नहीं कर सकते हैं:
- डिवाइस को छूना (डिवाइस पहने हुए होने के कारण चालक के आकस्मिक स्पर्श के अलावा)
- वॉइस कंट्रोल्स का प्रयोग करते हुए डिवाइस को चलाना
- मोटर वाहन में बैठे हुए किसी अन्य व्यक्ति द्वारा काम में ली जा रही पहनने योग्य डिवाइस के डिस्प्ले को देखना
मुझे एक पहनने योग्य डिवाइस पर क्या-क्या करने की अनुमति है?
- आपको एक पहनने योग्य डिवाइस पर ऑडियो सामग्री को प्ले या स्ट्रीम करने की अनुमति है, बशर्ते कि आपने उसे वाहन चलाना शुरु करने से पहले ही सैट-अप कर दिया हो, या आपने पहले ही अपना वाहन सड़क किनारे रोक कर खड़ा कर दिया हो।
- आप किसी पहनने योग्य डिवाइस को तभी चला सकते हैं जब आपने उस डिवाइस पर निरंतर गतिविधि जारी रहने की व्यवस्था कर रखी हो। यानि कि आपको उस डिवाइस को छूने से पहले या उसकी आवाज़ कम या तेज़ करने के लिए या बज रहे संगीत को बदलने के लिए अपना वाहन कहीं पार्क करना होगा।
मोटरसाइकल हेल्मेट डिवाइसों के लिए नियम (हैड-अप डिस्प्ले, संचारक (कम्युनिकेटर्स) , कैमरे और सन्निहित (इन्बिल्ट) या सुरक्षित तरीके से स्थापित किए गए मोबाइल फ़ोन्स)
बाइक की सुरक्षा या उसे चलाने से संबंधित किसी चित्र या सूचना के लिए डिवाइस का प्रयोग करने के अलावा, L और P प्लेट वाले चालक मोटरबाइक हेल्मेट डिवाइस का प्रयोग केवल निम्नांकित के लिए कर सकते हैं:
- ऑडियो सामग्री (संगीत, पॉडकास्ट, ऑडियो पुस्तकें) बजाने या स्ट्रीम करने के लिए
- नेवीगेशन के लिए
परंतु, , आप निम्नांकित हरगिज़ नहीं कर सकते हैं:
- उपरोक्त करते समय डिवाइस का स्पर्श या वॉइस कंट्रोल्स का प्रयोग।
इन फंक्शनों को, आप बाइक चलाना शुरु करें उससे पहले ही सैटअप करना होगा, और सेटिंग्स बदलने के लिए आपको अवश्य ही बाइक को सड़क किनारे रोकना होगा।
ये कैमरे कैसे काम करते हैं
इन कैमरों को ट्रेलर पर फिट किया जाता है और इसे आने-जाने वाले वाहनों की फ़ोटो खींचने के लिए सड़क के किनारे खड़ा कर दिया जाता है। नंबर प्लेट्स और केबिन के अंदर वाले हिस्से को प्रकाशित करने के लिए इंफ्रा-रैड फ्लैश इकाइयों का प्रयोग किया जाता है (जिसके कारण मोनोक्रोम फोटुएँ खिंचती हैं)।
नीचे की तरफ फिट किए गए कैमरे प्रत्येक वाहन की नंबर प्लेट, तथा डैशबोर्ड के ऊपर वाला हिस्सा रिकॉर्ड करते हैं, और ऊपर की ओर उठे हुए कैमरे चालक तथा आगे बैठे यात्री, दोनों की जाँघों वाला हिस्सा रिकॉर्ड करते हैं।
इन कैमरों मे आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर होता है। ये कैमरे, दिन या रात में किसी भी समय, और यातायात तथा मौसम संबंधी हर तरह की परिस्थितयों में हाई-रिज़ोल्यूशन चित्र लेते हैं।
आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना
ये कैमरे चित्रों को फिल्टर करने और चालक द्वारा मोबाइल फ़ोन के संभावित उपयोग, या चालक तथा आगे की सीट पर बैठे यात्री के सीटबेल्ट नहीं बाँधने का पता लगाने के लिए आर्टिफिश्यल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं।
यह (AI) तकनीक इसके द्वारा लिए जाने वाले चित्रों की स्वतः समीक्षा करती है। यदि इसे कोई संभावित उल्लंघन नहीं दिखता है, तो यह उस चित्र को अस्वीकार कर देती है।
यदि AI को यह पता चलता है कि कोई चालक शायद एक पोर्टेबल डिवाइस का उपयोग कर रहा है या किसी चालक ने संभवतः सीटबेल्ट नहीं बाँध रखी है तो ये उस चित्र पर आगे और समीक्षा के लिए निशान लगा देता है। इसके बाद जिन चित्रों में संभावित उल्लंघन होने की संभावना होती है उनकी किसी योग्यता-प्राप्त स्वतंत्र अधिकारी द्वारा जाँच और पुष्टि की जाती है।
वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन को ग़ैर-क़ानूनी रूप से काम में लेने से एक गंभीर दुर्घटना में शामिल होने का ख़तरा बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है। यह अनुमान लगाया गया है कि ये नए कैमरे प्रति वर्ष ऐसी 95 दुर्घटनाओं को रोक देंगे जिनमें लोग हताहत होते हैं।
ये कैमरे कैसे काम करते हैं इस बारे में और अधिक जानने के लिए, न्याय विभाग (Department of Justice) की वेबसाइट पर जाएँ, कैमरे जीवन बचाते हैं।
आपकी निजता
इन चित्रों का प्रयोग करके लोगों की पहचान नहीं की जाती है क्योंकि ये कैमरे बायोमैटिक डाटा को कैप्चर या इसका विश्लेषण नहीं करते हैं। यह सॉफ्टेयर चालक के चारों तरफ की जगह को अपने-आप काट-छाँट और धुँधला कर देता है।
सरकार चालकों और यात्रियों की निजता की सुरक्षा को महत्व देती है और विक्टोरियाई सूचना आयुक्त (Victorian Information Commissioner) के कार्यालय से सहयोग करना जारी रखेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये कैमरे निजता से संबंधित कर्तव्यों का पालन करते हुए काम करें।
विक्टोरिया भर में मोबाइल फोन और सीट बेल्ट डिटेक्ट करने वाले कैमरों का प्रयोग अब होने लगा है। इन कैमरों का उपयोग प्रारंभ किए जाने के साथ ही वाहन चलाते समय या मोटरसाइकल चलाते समय डिवाइसों के प्रयोग से संबंधित सड़क नियमों में परिवर्तन किया गया है।
कैमरों का प्रयोग क्यों किया जा रहा है?
विक्टोरिया का सुरक्षा कैमरा कार्यक्रम वाहन चालकों के व्यवहार को बदलने, सड़क दुर्घटना के कारण पहुँचने वाले मानसिक आघात को रोकने और हमारी सड़कों पर होने वाली मौतों को कम करने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस क़ानून से यह सुनिश्चित होता है कि कैमरे, वाहन चालकों द्वारा मोबाइल के उपयोग या सीटबेल्ट न पहनने के बढ़ते ख़तरे से निपट सकते हैं।
वाहन या मोटरबाइक चलाते समय डिवाइसों के प्रयोग के लिए कौन से नियम लागू होते हैं?
कोई वाहन या मोटरसाइकल चलाते समय विभिन्न प्रकार की पोर्टेबल, पहनने योग्य तथा सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइसों के प्रयोग को विधिवत करने के लिए सड़क नियम बनाए गए हैं।
ये नियम, चालक का ध्यान भटकाने में सक्षम वाहन के भीतर लगी हुई तकनीकियों तथा अन्य तकनीकियों की क्षमता पर प्रकाश डालते हैं और इनकी रचना हमारी सड़कों पर लोगों को सुरक्षित रखने में सहायता के लिए की गई है।
मोबाइल फ़ोन्स तथा विज़ुअल प्रदर्शन युनिट्स से बढ़ाकर निम्नांकित को कवर करने के लिए इन नियमों का विस्तार किया गया है:
पोर्टेबल डिवाइसें (फिट नहीं किए गए मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट्स);
- पहनने योग्य डिवाइसें (स्मार्ट घड़ियाँ, पहनने योग्य हैड-अप डिस्प्ले);
- सन्निहित (इनबिल्ट) डिवाइसें (सूचना, नेवीगेशन, और मनोरंजन सिस्टम्स, ऐसा हैड-अप डिस्प्ले जो किसी किसी वाहन का सन्निहित (इनबिल्ट) पार्ट हो);
- फिट की गई डिवाइसें (हैड-अप डिस्प्ले, टेबलेट, मोबाइल फ़ोन, मीडिया प्लेयर आदि, यदि किसी वाहन के भीतर या बाहर सुरक्षित तरीके से फिट किए गए हों तो); तथा
- मोटर बाइक हेल्मेट में लगी डिवाइसें।
L और P प्लेट वाले चालकों के लिए, फुल लाइसेंस धारक चालकों की तुलना में, अलग नियम हैं।
कैमरों और इस क़ानून के बारे में अधिक जानकारी आपको VicRoads की वेबसाइट पर मिल सकती है।
फुल लाइसेंस धारक चालकों के लिए क्या नियम हैं?
जिन चालकों के पास फुल लाइसेंस है, सामान्यतया वे, फिट नहीं की गई पोर्टेबल डिवाइसों, जैसे कि फ़ोन, टेबलेट, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस को वाहन चलाते समय नहीं छू सकते हैं।
विशेषतया, वाहन चलाते समय, यह ज़रूरी है कि आप सभी प्रकार की डिवाइसों [पोर्टैबल, फिट की गई, पहनने योग्य तथा सन्निहित (इनबिल्ट)] में निम्नांकित काम न करें:
- टैक्स्ट, नंबर्स या सिम्बल एंटर करना
- स्क्रॉल करना (जैसे कि वेबसाइट, सोशल मीडीया, प्ले-लिस्टों पर)
- वीडियो चलाना या गेम्स खेलना या वीडियो कॉल्स लेना
- टैक्स्ट मैसेजों, सोशल मीडिया, ईमेलों, या फ़ोटूओं का प्रदर्शन
- किसी डिवाइस को अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर रखना, या कोई डिवाइस उठाकर किसी यात्री को देना।
पोर्टेबल डिवाइसें जैसे कि फिट नहीं किए गए या लूज़ मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट्स, लेपटॉप्स, मीडिया प्लेयर्स और गेम-कंसोल्स के लिए नियम
वाहन चलाते समय (जब वाहन पार्क किया हुआ हो उसके अलावा), यह ज़रूरी है कि आप निम्नांकित काम न करें:
- किसी भी पोर्टेबल डिवाइस को छूना, चाहे वो बंद हो तो भी
- किसी पोर्टेबल डिवाइस को अपनी गोद में या अपने शरीर या कपड़ों पर कहीं भी रखना (जब तक कि वो जेब, या आपकी बेल्ट या आपके शरीर के किसी दूसरे हिस्से से जुड़े किसी पाउच में न हो)
- वाहन में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही किसी डिवाइस पर डिस्प्ले को देखना
- पोर्टेबल डिवाइस को किसी यात्री को देना
- यदि आप एक यात्री हैं, तो वाहन चालक को कोई डिवाइस देना
आप निम्नांकित कर सकते हैं:
- आप वाहन चलाना शुरू करें उससे पहले किसी डिवाइस को अपने वाहन के ब्लू टूथ से जोड़कर उसे अपनी नज़रों से परे रख देना।
- किसी ड्राइव-थ्रू में भुगतान करने के लिए एक मोबाइल फ़ोन या किसी अन्य डिवाइस का प्रयोग करना।
फिट की जा सकने वाली पोर्टेबल डिवाइसें या सन्निहित (इनबिल्ट) सिस्टम्स (जैसे कि नेवीगेशन या मनोरंजन सिस्टम्स) के लिए नियम
मोबाइल फ़ोन्स और टेबलेट्स के लिए, यह अनिवार्य है कि फिट करने वाला खांचा व्यवसायिक रूप से डिज़ाइन किया हुआ हो और उसका निर्माण इस उद्देश्य से किया गया हो, तथा वह डिवाइस उस खांचे में भली-भाँति फिट कर दी गई है।
सामान्यतया, चालकों द्वारा संगीत और नेवीगेशन जैसे कामों के लिए अपने फिट किए हुए या सन्निहित (इनबिल्ट) सिस्टमों का प्रयोग किया जा सकता है़, यदि वे टैक्सट एंटर नहीं कर रहे हों, स्क्रॉलिंग नहीं कर रहे हों या चित्रों को या वीडियो नहीं देख रहे हों तो।
वाहन चलाते समय (जब वाहन पार्क किया हुआ हो उसके अलावा), यह ज़रूरी है कि आप निम्नांकित काम न करें:
- सूचना, टैक्स्ट, नंबर्स या सिंबलों को एंटर करना (जब तक कि वॉइस कंट्रोल का प्रयोग न कर रहे हों)
- डिवाइस पर स्क्रॉल जैसे कि (टैक्स्ट मैसेजों,सोशल मीडिया, संगीत आदि में स्क्रॉल करना)
- निम्नांकित के लिए डिवाइस का प्रयोग:
- टैक्स्ट मैसेजों, ईमेलों, मैसेज श्रंखला को पढ़ना या लिखना या वेबसाइट्स को देखना
- पिक्चरें, टीवी, वीडियो गेम्स या अन्य गतिमान चित्रों को देखना
- सोशल मीडिया और फ़ोटोज़ को देखना
- वीडियो कॉल्स।
- यदि आप एक यात्री हैं, तो आपको डिवाइस का प्रयोग हरगिज़ नहीं करना चाहिए, यदि ऐसा करने से चालक का ध्यान थोड़ा सा भी भंग होने की संभावना हो तो।
लेकिन आप, निम्नांकित के लिए डिवाइस को कुछ पलों तक छू सकते हैं:
- कोई ऑडियो कॉल शुरु, स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए
- ऑडियो सामग्री को प्ले या स्ट्रीम करने के लिए
- आवाज़ कम या तेज़ करने के लिए
- डिवाइस के किसी ऐसे फंक्शन का प्रयोग करने के लिए जिसे वाहन चलाने में आपकी सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया हो
- नेवीगेशन का कोई फंक्शन काम में लेने के लिए
- डिवाइस का कोई ऐसा फंक्शन काम में लेने के लिए जिसे चालक के व्यवहार और स्थिति पर निगरानी रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, या
- वाहन चालन का कोई प्रोफेशनल काम करने के लिए
स्मार्ट घड़ियाँ, स्मार्ट चश्में और पहनने योग्य हैड-अप डिस्प्ले के बारे में नियम:
- वाहन चलाते समय (जब वाहन पार्क किया हुआ हो उसके अलावा), यह ज़रूरी है कि आप निम्नांकित काम न करें:
- डिवाइस को छूना (डिवाइस पहने हुए होने के कारण आकस्मिक स्पर्श के अलावा)
- डिवाइस का प्रयोग, उदाहरण के लिए, नीचे बताए गए किसी भी काम के लिए:
- किसी भी टैक्स्ट को पढ़ना जैसे कि मैसेजेस या ईमेलें
- सोशल मीडिया और फ़ोटोज़ को देखना
- वीडियों कॉल्स में शामिल होने के लिए
- डिवाइस के नेवीगेशन फंक्शन को काम में लेने के लिए
- डिवाइस के ऐसे फंक्शन का प्रयोग जिसे चालक के व्यवहार और स्थिति पर निगरानी रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो
- वाहन चालन का कोई प्रोफेशनल काम।
लेकिन, आप निम्नांकित कर सकते हैं परंतु केवल वॉइस कंट्रोल काम में ले रहे हों तो ही:
- डिवाइस पर कोई ऑडियो कॉल शुरु, स्वीकार या अस्वीकार करना
- डिवाइस पर ऑडियो सामग्री को प्ले या स्ट्रीम करने के लिए
- आवाज़ कम या तेज़ करना।
मोटरसाइकल हेल्मेट डिवाइसों के लिए क्या नियम हैं?
(हैड-अपडिस्प्ले, संचारक (कम्युनिकेटर्स) , कैमरेऔरसन्निहित (इन्बिल्ट) यासुरक्षिततरीकेसेस्थापितकिएगएमोबाइलफ़ोन्स)केलिएनिम्नांकितनियमलागूहोतेहैं।
माोटरसाइकल चालकों द्वारा हेल्मेट डिवाइसों का प्रयोग करने के लिए जो काम किए जा सकते हैं वे केवल निम्नांकित के लिए उस डिवाइस को कुछ पल के लिए छूने, या वॉइस कमांड्स का प्रयोग करने तक ही सीमित हैं:
- डिवाइस पर कोई ऑडियो कॉल शुरु, स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए
- डिवाइस पर ऑडियो सामग्री को प्ले या स्ट्रीम करने के लिए
- डिवाइस के किसी ऐसे फंक्शन का प्रयोग करने के लिए जिसे वाहन चलाने में चालक की सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया हो
- डिवाइस पर नेवीगेशन का कोई फंक्शन काम में लेने के लिए
- डिवाइस का कोई ऐसा फंक्शन काम में लेने के लिए जिसे चालक के व्यवहार और स्थिति पर निगरानी रखने के लिए डिज़ाइन किया गया हो (जैसे कि हार्ट मॉनीटर)
- वाहन चालन का कोई प्रोफेशनल काम करने के लिए, और
- उपरोक्त में से किसी की भी आवाज़ को कम या तेज़ करने के लिए।
लर्नर P1 और P2 वाले चालकों के लिए क्या नियम लागू होते हैं?
इन चालकों में अनुभव की कमी और सड़क सुरक्षा के ज़्यादा ख़तरे के कारण, विचलित ड्राइविंग की बात आने पर L और P प्लेट्स वाले चालकों पर प्रतिबंध ज़्यादा होते हैं।
वाहन या मोटरसाइकल चलाते समय L और P प्लेट्स वाले चालक क्या-क्या कर सकते हैं?
L और P प्लेट्स वाले चालक, कार या मोटरसाइकल चलाते समय निम्नांकित काम नहीं कर सकते हैं:
- पोर्टेबल डिवाइसों (जैसे कि मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट्स या लेपटॉप्स) का, फ़ोन कॉल्स या नेवीगेशन सहित, किसी भी तरह से उपयोग
- किसी भी डिवाइस को चलाने के लिए वॉइस कंट्रोल का प्रयोग
- टैक्स्ट, नंबर्स या सिम्बल एंटर करना
- स्क्रॉल करना (जैसे कि वेबसाइट, सोशल मीडीया, प्ले-लिस्टों पर)
- वीडियो चलाना या गेम्स खेलना या वीडियो कॉल्स लेना,
- टैक्स्ट मैसेजों, सोशल मीडिया, ईमेलों, या फ़ोटूओं का प्रदर्शन
- शरीर के किसी भी हिस्से पर कोई भी डिवाइस रखना, या यात्री को कोई डिवाइस देना
फिट की गई और सन्निहित इन्बिल्ट डिवाइसों के लिए सीमित संपर्क की अनुमति है। इनका विवरण नीचे दिया गया है।
मोबाइल फ़ोन्स, टेबलेट्स, लैपटॉप्स, मीडिया प्लेयर्स और गेम-कंसोल्स (पोर्टेबल डिवाइसों) के बारे में नियम
एक L या P प्लेट्स वाले चालक के रूप में, आपको एक फिट नहीं की गई पोर्टेबल डिवाइस का वाहन चलाते समय किसी भी तरीके से उपयोग करने की अनुमति नहीं है, चाहे आपका वाहन खड़ा हुआ नहीं हो लेकिन रुका हुआ हो तब भी।
वाहन चलाते समय यह ज़रूरी है कि आप निम्नांकित काम न करें:
- पोर्टेबल डिवाइस को छूना (चाहे वह डिवाइस चालू हो या बंद हो)
- किसी अन्य व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही पोर्टेबल डिवाइस के डिस्प्ले को देखना
- किसी पोर्टेबल डिवाइस को अपनी गोद में या अपने शरीर या कपड़ों पर कहीं भी रखना (जब तक कि वो जेब, या आपकी बेल्ट या आपके शरीर के किसी दूसरे हिस्से से जुड़े किसी पाउच में न हो)
- एक पोर्टेबल डिवाइस को किसी भी तरीके से चलाना - वॉइस कंट्रोलंस का प्रयोग करके भी नहीं
- वाहन चलाते समय किसी पोर्टेबल डिवाइस पर किसी भी तरह की निरंतर चलने वाली गतिविधि (जैसे कि वाहन चलाना शुरु करने से पहले सैटअप किया गया ऑडियो या नेवीगेशन)
यदि आप एक पोर्टैबल डिवाइस को मोटरसाइकल में चलाना चाहते हैं, तो आपको अपनी बाइक खड़ी करनी होगी।
फिट की जा सकने वाली पोर्टेबल डिवाइसें या सन्निहित (इनबिल्ट) सिस्टम्स (जैसे कि नेवीगेशन या मनोरंजन सिस्टम्स) के लिए नियम
मोबाइल फ़ोन्स और टेबलेट्स को एक "फिट की गई डिवाइस" माना जाए उसके लिए, यह अनिवार्य है कि फिट करने वाला खांचा व्यवसायिक रूप से डिज़ाइन किया हुआ और उसका निर्माण इस उद्देश्य से किया गया हो, तथा वह डिवाइस उस खांचे में भली-भाँति फिट कर दी गई है।
एक L या P प्लेट वाले चालक के रूप में यदि आप वाहन चलाते समय एक फिट की गई या सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइस काम में लेते हैं, तो आप निम्नांकित हरगिज़ नहीं कर सकते हैं:
- फिट की गई या सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइसों पर स्क्रॉल करना या सूचना, टैक्स्ट, नंबर्स या सिंबल्स एंटर करना।
- किसी भी फिट की गई या सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइस को चलाने के लिए वॉइस कंट्रोल्स का प्रयोग।
- निम्नांकित के लिए डिवाइस का प्रयोग:
- टैक्स्ट मैसेजेस, ईमेलों, मैसेजों की श्रंखला को पढ़ना या लिखना या वेबसाइट देखना;
- मूवीज़, टीवी, वीडियो गेम्स या अन्य गतिमान चित्रों को देखना;
- सोशल मीडिया या फ़ोटोज़ देखना;
- वीडियो या ऑडियो कॉल्स।
लेकिन, एक L या P प्लेट वाले चालक के रूप में आप:
- फिट की गई डिवाइसों को नेविगेशन और ऑडियो (जैसे कि संगीत या पॉडकास्ट्स) प्ले करने के लिए काम में ले सकते हैं बशर्ते कि उसे डिवाइस को यात्रा शुरु करने से पहले ही लगा दिया गया था। गाना बदलने या कोई दूसरा पता डालने के लिए आपको अपने वाहन को सड़क किनारे ले जाकर खड़ा करना आवश्यक है। वाहन चलाते समय आपको किसी भी काम के लिए एक फिट की हुई डिवाइस को छूने की अनुमति नहीं है।
- अपने वाहन में सन्निहित (इन्बिल्ट) डिवाइस को नेविगेशन सेटिंग्स, क्लाइमेट कंट्रोल्स और ऑडियो फंक्शन (जैसे कि रेडियो स्टेशन) बदलने के लिए कुछ पलों के लिए छू सकते हैं।
स्मार्ट घड़ियों, स्मार्ट चश्मों और पहनने योग्य हैड-अप डिस्प्ले के लिए नियम
आप निम्नांकित नहीं कर सकते हैं:
- डिवाइस को छूना (डिवाइस पहने हुए होने के कारण चालक के आकस्मिक स्पर्श के अलावा)
- वॉइस कंट्रोल्स का प्रयोग करते हुए डिवाइस को चलाना
- मोटर वाहन में बैठे हुए किसी अन्य व्यक्ति द्वारा काम में ली जा रही पहनने योग्य डिवाइस के डिस्प्ले को देखना
मुझे एक पहनने योग्य डिवाइस पर क्या-क्या करने की अनुमति है?
- आपको एक पहनने योग्य डिवाइस पर ऑडियो सामग्री को प्ले या स्ट्रीम करने की अनुमति है, बशर्ते कि आपने उसे वाहन चलाना शुरु करने से पहले ही सैट-अप कर दिया हो, या आपने पहले ही अपना वाहन सड़क किनारे रोक कर खड़ा कर दिया हो।
- आप किसी पहनने योग्य डिवाइस को तभी चला सकते हैं जब आपने उस डिवाइस पर निरंतर गतिविधि जारी रहने की व्यवस्था कर रखी हो। यानि कि आपको उस डिवाइस को छूने से पहले या उसकी आवाज़ कम या तेज़ करने के लिए या बज रहे संगीत को बदलने के लिए अपना वाहन कहीं पार्क करना होगा।
मोटरसाइकल हेल्मेट डिवाइसों के लिए नियम (हैड-अप डिस्प्ले, संचारक (कम्युनिकेटर्स) , कैमरे और सन्निहित (इन्बिल्ट) या सुरक्षित तरीके से स्थापित किए गए मोबाइल फ़ोन्स)
बाइक की सुरक्षा या उसे चलाने से संबंधित किसी चित्र या सूचना के लिए डिवाइस का प्रयोग करने के अलावा, L और P प्लेट वाले चालक मोटरबाइक हेल्मेट डिवाइस का प्रयोग केवल निम्नांकित के लिए कर सकते हैं:
- ऑडियो सामग्री (संगीत, पॉडकास्ट, ऑडियो पुस्तकें) बजाने या स्ट्रीम करने के लिए
- नेवीगेशन के लिए
परंतु, , आप निम्नांकित हरगिज़ नहीं कर सकते हैं:
- उपरोक्त करते समय डिवाइस का स्पर्श या वॉइस कंट्रोल्स का प्रयोग।
इन फंक्शनों को, आप बाइक चलाना शुरु करें उससे पहले ही सैटअप करना होगा, और सेटिंग्स बदलने के लिए आपको अवश्य ही बाइक को सड़क किनारे रोकना होगा।