सीटबेल्ट्स। वो कौनसी चीज़ है जो आपको उनका प्रयोग करने से रोकती है?

यह अनुमान लगाया गया है कि अच्छी तरह से ठीक करके बाँधी गई सीट बेल्ट से प्राणघातक या गंभीर चोट लगने का ख़तरा 50% तक कम हो जाता है।

चिंताजनक बात यह है कि, अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो कार में बैठने पर सीटबेल्ट नहीं बाँधते हैं। कई माता-पिता अपनी संतानों को बच्चों की कार सीट में बिठाना बहुत जल्दी बंद कर देते हैं, उनके इतना बड़ा होने से पहले कि वे व्यस्कों की सीटबेल्ट का प्रयोग कर सकें।